
रांची में रोक का भी असर नहीं, खुलेआम बिके तंबाकू पदार्थ
शुक्रवार, 1 जून 2018
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सिगरेट और तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक के बावजूद शहर में खुलेआम इनकी बिक्री हुई। सभी दुकानों में यह सहज उपलब्ध थे। शहर के प्राय: सभी इलाकों में इनकी बिक्री हुई। हालांकि एसडीओ अंजलि यादव ने कुछ स्थानों पर छापेमारी कर सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को जब्त किया और विक्रेताओं से जुर्माना वसूला। थोक और खुदरा दोनों व्यापारियों की दुकानों पर छापेमारी की गई।
रांची के उपायुक्त एवं जिला तंबाकू नियंत्रण समिति के अध्यक्ष राय महिमापत रे ने 30 मई को आदेश जारी किया था। इसके तहत विश्व तंबाकू दिवस पर 31 मई को रांची जिले में सिगरेट और तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।
30 दुकानों से 22,100 जुर्माना : शहर के कई इलाकों में हुई छापामारी
शाम को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कांटाटोली चौक और बस स्टैंड में छापामारी की। 30 दुकानों में तंबाकू उत्पाद बिकते पकड़े गए। सभी दुकानदारों से 200- 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। छापामारी अभियान में दंडाधिकारी सागर कुमार और रविशंकर शामिल थे। उन्होंने दावा किया कि जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कई दुकानदारों ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं की। अधिकांश दुकानें बंद पायी गईं। कुल 22, 100 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए।
तंबाकू बेचने वाले जाएंगे जेल: मंत्री
तंबाकू बेचने वाले पकड़े जाने पर जेल जाएंगे। कोई भी इस तरह की बिक्री की जानकारी देगा तो विक्रेता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर डोरंडा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। इस मौके पर रिम्स आपके द्वार पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, डोरंडा में डेंटल क्लिनिक और डेंटल मोबाइल वैन का भी उद्घाटन किया गया। इस केंद्र में अत्याधुनिक दंत चिकित्सा संसाधन मौजूद रहेंगे।
अभी दो दिन इलाज: मंत्री ने बताया कि फिलहाल यहां सप्ताह में दो दिनों तक मरीजों का इलाज होगा। इसके बाद जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी क्लिनिक को हर दिन खोल दिया जाएगा।
नि:शुल्क मिलेंगे कृत्रिम दांत :डोरंडा अस्पताल में दंत चिकित्सा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए कृत्रिम दांत नि:शुल्क बनाए जाएंगे। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस सुविधा का लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने तंबाकू सेवन पर एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बताया कि तंबाकू खाने की खपत कम हुई है, लेकिन धूम्रपान बढ़ा है।