
नॉन ओवन बैग मिलने पर निगम ने पंजाब स्वीट हाउस से वसूला 24800 जुर्माना
शुक्रवार, 1 जून 2018
प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने गुरुवार को पंजाब स्वीट हाउस में छापेमारी की। इस दौरान वहां से टीम को 1240 पीस नॉनवोवेन बैग जब्त किया। टीम ने 24,800 रुपये जुर्माना लगाया गया, जिसका भुगतान पंजाब स्वीट हाउस नेे मौके पर कर दिया। इसके बाद टीम ने अशोक नगर और कांके रोड में भी अभियान चलाया। सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार के नेतृत्व में पूरा अभियान चलाया गया।
झोले के साथ सेल्फी लें निगम करेगा सम्मानित
रांची नगर निगम कपड़ों के थैले व पेपर बैग को बढ़ावा देने की पहल में जुटा है। लोग अधिक से अधिक कपड़े के थैले का उपयोग करें, इसके लिए निगम ने ऐसे लोगों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने अपील की है कि वह हाट व बाजार में कपड़े, जूट या पेपर के थैले लेकर जाते हैं, तो उसके साथ सेल्फी लेकर मोबाइल नंबर 7079324781 पर व्हाट्सएप करें। ऐसे लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सम्मानित किया जायेगा।