-->
खतरे में जान : रिम्स के ब्लड बैंक में खून खत्म

खतरे में जान : रिम्स के ब्लड बैंक में खून खत्म

राज्य के मॉडल ब्लड बैंक, रिम्स गुरुवार को खाली हो गया। हर दिन 30 से अधिक ऑपरेशन करने वाले रिम्स के ब्लड बैंक में गुरुवार को महज एक यूनिट खून था।
परिणाम यह हुआ कि अति गंभीर मरीजों को भी खून के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। जिस ग्रुप के ब्लड की जरूरत थी, उस ग्रुप के डोनर की तलाश कर पहले उससे ब्लड लिया गया, फिर लगभग तीन घंटे की जांच के बाद मरीज को ब्लड उपलब्ध कराया गया। खून के इंतजार में बैठे दर्जनों मरीज को गुरुवार शाम तक ब्लड उपलब्ध नहीं हो सका। सुबह में कुछ उपलब्धता थी, मगर दोपहर बाद तो खून का स्टॉक पूरी तरह समाप्त हो गया।


सुबह में 36 यूनिट था ब्लड : ब्लड बैंक में गुरुवार की सुबह ए पॉजीटिव पांच, ए नेगेटिव एक, बी पॉजीटिव नौ, ए नेगेटिव एक, एबी पॉजीटिव नौ, ए नेगेटिव तीन, ओ पॉजिटिव सात और ओ नेगेटिव ग्रुप का एक युनिट खून उपलब्ध था। लेकिन, सुबह में ही सभी खून मरीजों को फ्री में दे दिया गया। इससे बैंक में खून समाप्त हो गया। उसके बाद मरीज के परिजनों को जरूरत के अनुसार उसी ग्रुप के डोनर को लेकर ब्लड डोनेट कराना पड़ा, जिसकी जांच कर मरीजों को उपलब्ध कराई गई।
चार जुलाई से हर हाल में बिना रिप्लेसमेंट पर देना होगा खून : नेशनल हेल्थ मिशन ने सभी ब्लड बैंक के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है। इसके अनुसार चार जुलाई के बाद किसी भी ब्लड बैंक में खून देने के बदले खून नहीं लिया जाएगा। हर अस्पताल अपने मरीज के लिए खुद ही खून का इंतजाम करेंगे।
चार दिनों से खून का इंतजार कर रहा 17 माह का आयुष
बोकारो से आयी तीन वर्ष की सुनैना और 17 महीने का उसका भाई आयुष अपनी मां के साथ चार दिनों से रिम्स में है। दोनों थैलीसीमिया से पीड़ित हैं। दोनों को ओ- पॉजीटिव खून की जरूरत है। सोमवार से ही दोनों बच्चों को लेकर उसकी मां रोज सुबह ब्लड बैंक में आ जाती है, लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद खाली हाथ फिर लौट जाती है। यही स्थिति पतरातू के रौनक की भी है।
प्रतिदिन 70 यूनिट खून की जरूरत
रिम्स में औसतन प्रतिदिन 90 यूनिट खून की जरूरत पड़ती है। जरूरत मंद मरीजों को जहां मुफ्त खून दिया जाता है, वहीं अन्य मरीजों के लिए किसी भी ग्रुप का ब्लड लेकर उसके बदले जरूरी ग्रुप का ब्लड दिया जाता है, लेकिन गुरुवार को महज 35 यूनिट ब्लड ही लिया दिया गया।

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4