-->
प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय को लेकर जनता के बीच किया गया समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय को लेकर जनता के बीच किया गया समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय को लेकर जनता के बीच किया गया समीक्षा

संवाददाता-विवेक चौबे

कांडी-प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-घटहुआँ कला के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय की समीक्षा सह उन्मुखीकरण किया गया।

इस समीक्षा में किस-किस लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मिला व कितने लोगों का कार्य अधुरा पड़ा है । बीडियो -गुलाम समदानी ने बताया कि ग्रामीण जनता बिचौलीयों से नहीं फँसे जिनको आवास का जरूरत होगा उन्हें सरकार द्वारा निःशुल्क व अवश्य लाभ दिया जाएगा । जो भी लोग आवास के नाम पर पैसा लिए हैं ऑर आवास कार्य अधुरा पड़ा है वो पुरा कराते हुए जांच करायें ऑर  बाकी का राशी प्राप्त करें ।

उन्मुखीकरण में जिला से आये अनुमंडल पदाधिकारी भी ग्रामीण जनता को बताया कि आप सब बिचौलियों से सदैव दुर रहें ऑर सरकार द्वारा दिया गया लाभ आप लोग सरकारी कर्मचारियों से मिले ऑर अपना कार्य को पुरा करवायें ।अगर आपको प्रखंड से कोई भी कार्य गलत लगे तो जिला में आकर शिकायत करें।

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी गढ़वा, अशोक नायक ने कहा कि स्वक्षता के उपर सरकार का पुरा ध्यान है कि हमारा देश स्वक्ष ऑर साफ हो ,इसलिए हर घर में शौचालय का होना बहुत ही जरूरी है ।आप लोग अपने- अपने घर में एक शौचालय बनायें।घर में शौचालय नहीं होने से कई तरह के बिमारीयां हो रहे हैं कमसे कम उस बिमारी से दुर रहने के लिए शौचालय बहुत जरूरी है।

इस बैठक में मुखिया-शाहिना बीबी,उपमुखिया-अज़ीज़ अंसारी,कोऑर्डिनेटर-आशीष कुमार पांडेय,शाहिद अंसारी,रहीम अंसारी,स्वयं सेवक-उदित कुमार बैठा,कुंदन राम,विनय राम,गुंजा कुमारी आदि के साथ -साथ
ग्रामीण-आरिफ अंसारी,अखिलेश साह, संजय मेहता,संतोष गुप्ता,अवधेश साह, संजय साह सहित सैकड़ों अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

0 Response to "प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय को लेकर जनता के बीच किया गया समीक्षा "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4