-->
जब शिक्षा पदाधिकारी ने यह कहा "नौकरी कीजिए वरना  मत कीजिए

जब शिक्षा पदाधिकारी ने यह कहा "नौकरी कीजिए वरना मत कीजिए

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहा

       जी हां, यह कथन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगहा-2के श्री सुभाष बैठा जी  की है ।आज तीज पर्व  के दिन लगभग सारे सरकारी विद्यालय बंद थे। लेकिन अचानक निजी विद्यालयों के जांच के क्रम मे  पटखौली स्थित सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स  अकेडमी में पहुंचे। अचानक विद्यालय में  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देख कर, उनसे विद्यालय के निदेशक और नैतिक जागरण मंच के सचिव निप्पू कुमार पाठक के यह पूछने पर कि सर छुट्टी के दिन भी आप विद्यालय जांच कर रहे हैं।तब उन्होंने बड़े प्रेम से इस बात को दोहराया कि सेवा में रहकर शांत नहीं बैठा जा सकता। अर्थात नौकरी कीजिए  पर ना मत कीजिए ।वह नौकरी चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी। सभी लोगों को अपने काम के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए ।उन्होंने प्रत्येक कक्षा में जाकर बच्चों से प्रश्न भी किए। विद्यालय के डीएलएड कर रहे शिक्षकों की जानकारी इसके अलावा BPL सूची में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का गहन जांच किए।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आने पर बच्चे भी खासे उत्साहित रहे। विद्यालय आगमन के अवसर पर नैतिक जागरण  मंच वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से सचिव निप्पू कुमार पाठक ने नैतिक जागरण मंच के कार्यक्रम  स्वच्छ बिहार स्वस्थ बिहार झोला लेकर चले बाजार  वृक्ष बचाओ देश बचाओ  प्लास्टिक को ना कहें कार्यक्रम के तहत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को चंपा का फूल और  झोला देकर सम्मानित किया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुवंश मणि पाठक ने बीआरपी श्री शैलेंद्र जी को झोला और चंपा का फूल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन यहीं नहीं हुआ। जैसा कि बीआरपी श्री शैलेंद्र जी को शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को पेड़ों से सजा का शौक है ।इसी संदर्भ में नैतिक जागरण मंच के मीडिया प्रभारी और सचिव बी आर सी बगहा-2  जाकर सुपारी के वृक्ष लगाएं। इस अवसर पर बगहा 2 के निजी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक उपस्थिति प्रधानाध्यापक श्री बंधु शाह जी श्री मणि भूषण श्रीवास्तव जी बीआरपी श्री रिंकू जी  बगह -2के अतिरिक्त बी ई ओ  मोहम्मद शम्मी अहमद जी  उपस्थिति रहे।  दिया इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बगहा -2 को एक आवेदन दिया भी  गया और निवेदन किया गया कि हर चारदीवारी वाले विद्यालय के भीतर वृक्ष लगावाएं और  प्लास्टिक को ना कहें कार्यक्रम के तहत  प्लास्टिक ही प्रदूषण कारण है ।बच्चों को शिक्षित करें । ताकि बच्चे अपने अभिभावको झोला लेकर बाजार जाने को कहें। जिसे पॉलिथीन थर्माकोल के बने डिब्बे बक्से थाली गिलास आदि से हो रहे प्रदूषण और वैश्विक ताप पर लगाम लगाई जा सके ।आइए आप भी एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ती हुई स्वस्थ बिहार स्वच्छ बिहार झोला लेकर चले बाजार प्लास्टिक को ना कहें वृक्ष लगाए विश्व बचाएं ।एक कदम स्वच्छता की ओर  जरूर बढाएँ, कार्यक्रम में अपना सहयोग देकर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर  ट्रस्ट के कदम के साथ कदम मिलाकर हम सभी के सपने को साकार करें ।

0 Response to "जब शिक्षा पदाधिकारी ने यह कहा "नौकरी कीजिए वरना मत कीजिए"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4