
ट्रेक्टर के ठोकर से 5 वर्षिय बालक का मौके पर हुई मौत
शनिवार, 15 दिसंबर 2018
Comment
ट्रेक्टर के ठोकर से 5 वर्षिय बालक का मौके पर हुई मौत ।
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बाल्मीकिनगर-गण्डक बराज पर हो रहे इक्को पार्क निर्माण कार्य मे एक पांच वर्षीय बालक को ट्रेक्टर की ठोकर लगने से मौके पर ही मौत हो जाने के साथ ही ट्रेक्टर चालक घटना स्थल से फरार
बाल्मीकिनगर के 3आर. डी. पुल निवासी स्वर्गीय मो.ज़ाकिर मिया के पुत्र रेयाज,05 वर्षीय पुत्र के मौत होने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है।
मृत शरीर को लेकर 3आर.डी.पुल के पास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के द्वारा टायर जला कर मुवाज़े कि मांग पर अड़े हुए हैं और वही शासन-प्रशासन मौके पर मौजूद के साथ ही पुलिस अधीक्षक को बुलाने की बात भी कह रहे हैं।
0 Response to "ट्रेक्टर के ठोकर से 5 वर्षिय बालक का मौके पर हुई मौत"
एक टिप्पणी भेजें