-->
कर्ज लेकर शौचालय निर्माण अनुदान राशि नदारद

कर्ज लेकर शौचालय निर्माण अनुदान राशि नदारद

मोतिहारी: कर्ज लेकर शौचालय निर्माण अनुदान राशि नदारत

विजय कुमार शर्मा बिहार

हरसिद्धी (15 दिसम्बर 2018) प्रखण्ड अन्तर्गत भादा पंचायत के वार्ड नं चार में गरीबी की दंश झेले रहे ग्रामीणों को अभी तक नही मिल सका शौचालय की अनुदान राशि । कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण के लिए साहब व जनप्रतिनिधि का दबाव व आश्वासन मिलता रहा कि आप सभी शौचालय बनवाए दस से बीस दिन मे आपको अनुदान की राशि दी जाएगी । प्रलोभन में गरीबी की दंश झेल रहे ग्रामीण कर्ज लेकर तो कुछ दुकानदार से उधार लेकर शौचालय निर्माण तो करवा लिए लेकिन अभी तक नही मिल सका शौचालय अनुदान की राशि । वहीं संबंधित कर्मीयो का कहना है कि अभी मुख्यमंत्री प्रखण्ड के जिस पंचायत मे आ रहे हैं वहाँ शौचालय अनुदान राशि का वितरण हो रहा । बाद में आप सभी को अनुदान राशि दी जाएगी । लेकिन ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय है कि क्या प्रखण्ड के जिस पंचायत में मुख्यमंत्री आ रहे हैं उसी पंचायत का जमिनी या कागजी विकास कर देने से सभी गरीबों का कल्याण सम्भव हो पाएगा ।

0 Response to "कर्ज लेकर शौचालय निर्माण अनुदान राशि नदारद"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4