
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक बाल बाल बचा झोपड़ी
शनिवार, 15 दिसंबर 2018
Comment
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक बाल बाल बचा झोपड़ी ।
विजय कुमार शर्मा प,च ,बिहार
चौतरवा थाना छेत्र अंतर्गत प्रखण्ड बगहा एक के कारखाना टोला पतिलार में चौतरवा रतवल मुख्य मार्ग पर आलू लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहा ट्रक बी आर 06 जी ए 5272 नंबर रास्ते मे ही पलट गया हादसा रात्रि के बारह बजे के आसपास की है ट्रक ऐसा जगह पलटा जहां गरीब रामेस्वर महतो की झोपड़ी बाल बाल बच गई अगर ट्रक झोपड़ी पर गिरती तो शायद झोपड़ी में सोने वाले सभी की जान जा सकती थी कहा जाता है कि जाके राखे साइया मार सके ना कोई ।ठीक वही आज प्रत्यक्ष सामने देखनेके लिये मिला।
0 Response to "अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक बाल बाल बचा झोपड़ी"
एक टिप्पणी भेजें