
क्राइम पेट्रोल देख रची खुद के अपहरण औ हत्या की साजिश फिर अचानक 50 दिन बाद लौटा अपने घर
आजकल के लड़के भी कमाल करते हैं।
विजय कुमार शर्मा की कलम से
बिहार गोपालगंज क्राइम पेट्रोल देख रची खुद के अपहरण औ हत्या की साजिश फिर अचानक 50 दिन बाद लौटा अपने घर।
महम्मदपुर गोपालगंज क्राइम पेट्रोल सीरियल को देखकर एक शिक्षक के बेटे अनीष कुमार पांडेय न अपनीे खुद के अपहरण और हत्या कर गंडक नदी में फेंके जाने की साजिश रच डाली।
और वहीं परिजनों ने इसे हत्या मानकर डुमरिया पुल के पास नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया था।
प्रशासन को भी लाखों रुपये इस युवक की खोजबीन में खर्च करने पड़ गए थे।
और अचानक करीब 50 दिन बाद रविवार को वह युवक नाटकीय ढंग से अपने घर लौट आया और गोपालगंज महम्मदपुर पुलिस ने उस युवक को पूछताछ के लिए अपने हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार युवक बार-बार अपना बयान भी बदल रहा है हालांकि प्रभारी एसपी विनय तिवारी ने सोमवार तक इस घटना की पूरी तरह से खुलासा करने की बात कही है।
प्रभारी एसपी ने कहा कि अपहरण का मामला नहीं है घटना के दिन पुलिस को डुमरिया पुल पर खून का धब्बा भी मिला था और वहीं मुजफ्फरपुर से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की थी।
0 Response to "क्राइम पेट्रोल देख रची खुद के अपहरण औ हत्या की साजिश फिर अचानक 50 दिन बाद लौटा अपने घर"
एक टिप्पणी भेजें