-->
आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नियुक्ति में उड़ाई जा रही है धज्जियां

आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नियुक्ति में उड़ाई जा रही है धज्जियां


माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश की पताही में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नियुक्ति में उड़ाई जा रही है धज्जियां

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी पर सुमन कुमारी ने लगाया आरोप।

पताही प्रखंड क्षेत्र में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका बहाली में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ज़ इसका जीता जागता सबूत आज गोनाही पंचायत के वार्ड नंबर 5 में सेविका बहाली के दौरान महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी द्वारा हाई कोर्ट के आदेश को ताक पर रखते हुए सेविका का चयन किया है, जो महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी होम ब्लॉक में करीब 3 वर्षों से पदस्थापित है। हाई कोर्ट नेCWJD NO-3279/15 का आदेश प्रस्तुत किया किया गया है कि मैपिंग पंजी में घर के मुखिया पति ससुर का नाम दर्ज होना चाहिए केवल आवेदिका का नाम नहीं और यह स्पष्ट किया गया कि, सास ,ससुर,, पती जिस वार्ड का मतदान सूची निवासी होगा पत्नी उसी भी वार्ड का निवासी होगी। उस हाई कोर्ट का आदेश को उल्लंघन करते हुए महिला पर्यवेक्षिका प्रमिला कुमारी द्वारा गोनाही पंचायत के वार्ड नंबर 5 से सेविका पद के लिए संतोषी देवी को चयन की है। जिनके पति ससुर सास इन सारे व्यक्तियों का वार्ड नंबर 4 पंचायत सूची में नाम अंकित है वहीं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा कराई गई मैपिंग पंजी में भी वार्ड नंबर 4 में ही चयन की गई संतोषी देवी और उसके परिवार के सारे व्यक्ति का नाम वार्ड नंबर 4 में ही है। वहीं वार्ड नंबर 5 से सुमन कुमारी ,ने बताया  कि इसकी आपत्ति मोतिहारी जिला अधिकारी रमन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री मेधावी को दिया गया था , परंतु इन सभी अधिकारियों के आदेश को ताक पर रखते हुए पैसे के बल पर चयन किया गया है जो गहन जांच का विषय है इतना ही नहीं  दूसरे द्वारा आम सभा में आपत्ति दर्ज कराने का प्रयास किया गया  जो महिला पर्यवेक्षक आपत्ती लेने से इंकार कर दी जिस की वीडियो भी  वायरल हो रही है ।

0 Response to "आंगनवाड़ी सेविका सहायिका नियुक्ति में उड़ाई जा रही है धज्जियां"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4