
,*आयुक्त , तिरहुत प्रमंडल ने लिया बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का जायजा।*
विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
अधिकारियों को दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर आज दिनांक-29.04.2019 को आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, श्री नर्मदेश्वर लाल द्वारा स्थानीय बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाय। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे, एसपी बेतिया श्री जयंतकांत, एडीएम श्री नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री हरिनारायण पासवान, डीडीसी श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, वरीय कोषागार पदाधिकारी-सह-बज्रगृह/मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री श्यामाकांत मेहरा, एसडीएम बेतिया श्री विधानाथ पासवान, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण/पथ निर्माण आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to ",*आयुक्त , तिरहुत प्रमंडल ने लिया बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का जायजा।* "
एक टिप्पणी भेजें