-->
विशाल प्रताप सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में जल्द से जल्द हो स्पीडी ट्रायल :- अनिकेत रंजन

विशाल प्रताप सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में जल्द से जल्द हो स्पीडी ट्रायल :- अनिकेत रंजन

मोतिहारी


विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल के लिए आज बिहार नवयुवक सेना  सदस्यों ने मौन सत्याग्रह कर जिला प्रशासन से गुहार लगाई है, जिसका नेतृत्व बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने किया, जहा मौन सत्याग्रह को संबोधित करते हुए अनिकेत रंजन ने कहा कि  जिला अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह पर हमला करने वाले बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी हो तथा इस केस में स्पीडी ट्रायल चलाते हुए जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल कर न्याय देने का काम करे ।
मौन सत्याग्रह में मुख्य रूप से कुणाल प्रताप सिंह, मुन्ना साह, अभिषेक पाण्डेय, सुदीश शर्मा, मंगल सिंह, किसन कुमार, मंटू कुमार गोप, अमित पाण्डेय, अभिनंदन योगी, सर्वेश ठाकुर, सत्या कुमार, मिंटू मिश्रा, तबरेज अहमद, विवेक सिंह, वेद तिवारी, सुभाष गुप्ता, सौरभ मिश्रा, सुरज चौधरी, अमित दुबे, शिवम चौधरी आदि के साथ सैकड़ो नवजवान साथी उपस्थित थे ।

Related Posts

0 Response to "विशाल प्रताप सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में जल्द से जल्द हो स्पीडी ट्रायल :- अनिकेत रंजन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4