-->
सड़क निर्माण के लिए बन रहा पुलिया के गड्ढे में बाइक सवार के गिरने से हुई मौत।

सड़क निर्माण के लिए बन रहा पुलिया के गड्ढे में बाइक सवार के गिरने से हुई मौत।


NH 727 बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के छुटकी पट्टी के पास सड़क निर्माण के लिए बन रहा पुलिया के गड्ढे में बाइक सवार के गिरने से हुई मौत।
विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिमी चंपारण बिहार

बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के एनएच 727 छुटकी पट्टी मेन रोड के पास सड़क पर पुलिया निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा में रात्रि के समय गिरा बाइक सवार की मृत्यु से आसपास के इलाके में सनसनी की माहौल सुबह के समय कुछ लोगों के द्वारा बगहा थाना को सूचना देने पर पहुंचे  थानाध्यक्ष भगत लाल मंडल ने गड्ढे में गिरा मृत युवक को जेसीबी से बाहर निकलवाया एवं पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भिजवाया युवक के पास से पैशन प्रो बाइक BR 22H 8627एक पर्स एवं एक मोबाइल और उसका आधार कार्ड मिला है आधार कार्ड के मुताबिक बगहा पश्चिमी चंपारण लौकरिया थाना क्षेत्र के शंभू चौहान का पुत्र बताया जा रहा है जो बलुआ वार्ड नंबर नौ के सीधाव निवासी हैं वही मौके पर मौजूद बगहा थाना अध्यक्ष भगत लाल मंडल ने बताया कि बाइक की तेज गति होने के कारण एवं एनएच पर टर्निंग व आधे रास्ते में गड्ढे खोद देने के कारण अनियंत्रित होकर चालक गड्ढे में गिरा है जिससे इसकी मृत्यु  हुई है।

Related Posts

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4