
झारखंड पुलिस की शर्मनाक करतूत, मास्क नहीं पहनने पर युवक को बेरहमी से पीटा
रविवार, 14 जून 2020
Comment
झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार ओपी पर तैनात पुलिस के तीन जवानों ने मास्क नहीं पहनने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के तूल पकड़ने पर तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। पीड़ित शिवाबिगहा गांव निवासी अवधेश पासवान ने बताया कि उसे पुलिसकर्मियों ने डंडे से बेरहमी से पीटा। उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान उभर आए।
इस घटना के बाद उसने हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। विधायक ने इस पर हुसैनाबाद एसडीपीओ और डीजीपी से बात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद डीजीपी के निर्देश पर एसपी अजय लिंडा ने प्रथम दृष्टया दोषी तीनों पुलिसकर्मियों को शुक्रवार देर रात निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिस कर्मियों में विकास कुमार दुबे, विवेक कुमार पांडेय और हरिद्वार मिश्रा शामिल हैं। एसडीपीओ ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
उधर, विधायक ने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अगर अवधेश ने मास्क नहीं लगाया था तो उसके लिए प्रावधान के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो ताकि आगे से कोई ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके।
0 Response to "झारखंड पुलिस की शर्मनाक करतूत, मास्क नहीं पहनने पर युवक को बेरहमी से पीटा"
एक टिप्पणी भेजें