स्ट्रीट लाइट खराब गोधर मटकुरिया मेन रोड पर घट रही है दुर्घटनाएं विभाग मौन
बुधवार, 11 जनवरी 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
धनबाद। गोधर से मटकुरिया बैंक मोड़ जाने के क्रम में निगम के द्वारा जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई है लाइट काफी दिनों से खराब रहने के कारण बंद है। जिसके कारण प्रत्येक दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। लाइट बंद रहने के कारण और धुंध के कारण डिवाइडर लोगों को नजर नहीं आ रहा है। कई बार दुर्घटनाएं घट भी चुकी है । निगम के अधिकारी भी आंख पर चश्मा लगाकर पड़े हुए हैं। सब कुछ देखते हुए भी अधिकारी लाइट ठीक कराने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहे हैं। अगर विभाग के द्वारा जल्दी लाइट ठीक नहीं कराया गया तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
0 Response to "स्ट्रीट लाइट खराब गोधर मटकुरिया मेन रोड पर घट रही है दुर्घटनाएं विभाग मौन"
एक टिप्पणी भेजें