
बोकारो में बैंक व एल,आई सी के शाखाओ के समक्ष घोटाले के खिलाफ कांग्रसियो का प्रदर्शन
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023
Comment
जे एम रंगीला , ब्यूरो चीफ, बोकारो
केंद्र सरकार के सहयोग से गोतम अडानी द्वारा एस,बी,आई व एल,आई सी में किये गये घोटाले के खिलाफ काग्रेसके राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन के तहत आज बोकारो जिला कांग्रेस कमिटी के अगुवाई में अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मजदूर मैदान से शुरू होकर सेक्टर 4 मेंस्थित एस,बी,आई व एल आई सी कार्यालयो का घेराव व प्रदर्शन करते इस से सबंधित मांगपत्र सौंपे। इस कार्क्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाप्रभारी विजय कुमार सिह मोजूद थे।नावाडीह प्रखड अध्यक्ष इमरान अंसारी बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया जरीडीह प्रखंंड अध्यक्ष अशोक मंडल चास भाग-1 अध्यक्ष मुख्तार अंसारी चास नगर अध्यक्ष गौरव राय काग्रेस बरिष्ठ नेता मकसुद आलम कांग्रेस सहकारिता विभाग बरिष्ठ नेता महाबीर प्रसाद महतो सहित दर्जनो कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद थै।
0 Response to "बोकारो में बैंक व एल,आई सी के शाखाओ के समक्ष घोटाले के खिलाफ कांग्रसियो का प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें