-->
बी आई टी सिन्दरी के खनन अभियंत्रण के छात्र आए अव्वल।

बी आई टी सिन्दरी के खनन अभियंत्रण के छात्र आए अव्वल।


आई आई टी खड़गपुर मे खनन अभियंत्रण के छात्रो के लिए आयोजित प्रतियोगिता "ग्रेट स्टेप -23" मे संस्थान के छात्रो ने अपनी तकनीकी ज्ञान का लोहा मनवाते हुए विजेता बनने के साथ कुल छ: प्रतियोगिताओ मे  पुरस्कार प्राप्त किए। विभागाध्यक्ष प्रो पी के सिंह ने परतिभागियो ॠषभ और आयुष ,अंतिम वर्ष के छात्रो को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विभाग के सभी छात्रो को इसी तरह आगे बढने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के निदेशक प्रो डी के सिंह ने छात्रो को कहा कि आई आई टी आई एस एम टेक्समीन के साथ हुए समझौते के तहत उपलब्ध संसाधनो का उपयोग कर उत्कृष्ट खनन अभियंता बन कर देश की सेवा करने का संकल्प लेने को कहा और विभाग के सभी शिक्षको को भी बधाई दी।

Related Posts

0 Response to "बी आई टी सिन्दरी के खनन अभियंत्रण के छात्र आए अव्वल। "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4