
ऐतिहासिक होगा दिवारात्रि आमंत्रण वालीबाल टूर्नामेंट
बुधवार, 15 मार्च 2023
Comment
धनबाद : टाटा सिजुआ शक्ति मैदान में गुरुवार को दिवारात्रि आमंत्रण वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मैदान में लगाए गए लाइट का उद्घाटन भावी पार्षद दीपक कुमार महतो ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित क्रांतिकारी नेता प्रदीप महतो उपस्थित हुए। धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या छह के भावी पार्षद प्रत्याशी दीपक कुमार महतो ने बताया कि टूर्नामेंट में जिले के अलावा अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ ही अतिथि के रूप में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कई दिग्ज नेता उपस्थित होंगे। बताया गया कि खेल जगत में भी खेलाड़ियाें का भविष्य सवारने के लिए काफी रास्ते है। कठिन मेहनत करने की आवश्यकता है। मौके पर छात्र नेता राज महतो, बप्पी महतो, अमन महतो, राजेंद्र महतो, सुमित, राहुल, आर्यन, प्रदीप महतो आदि मौजूद थे।
0 Response to "ऐतिहासिक होगा दिवारात्रि आमंत्रण वालीबाल टूर्नामेंट "
एक टिप्पणी भेजें