आज नवरात्र का आठवां दिन ,महागौरी की पूजा की जाती है,शेर सिंह....तपस्या से मां ने किया था गौर वर्ण प्राप्त
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023
Comment
भानुमित्र/संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
केरेडारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील राज सिंह उर्फ शेर सिंह की जीवनी के बारे में आज भानुमित्र/संवाददाता सुनील कुमार ने जानने की प्रयास किया जो बड़कागांव केरेडारी से लगभग 10 किलोमीटर दूर जमीरा गांव का रहने वाले है आइए क्या कुछ शेर सिंह ने कहा में 10 दिन कस्टमय से मां की सेवा में लीन होते हैं चप्पल नहीं पहते हैं सिया हुआ कपड़ा नहीं पहते जमीन का सिवा में कही भी नही बैठता हूं गांव क्षेत्र के लोग भी मेरे यहां आते जाते रहते है दशमी तक इस क्षेत्र के जाने माने ब्राह्मण शिवनाथ मिश्रा जी भी मेरे यहा दस दिन तक पूजा कराते हैं हर साल और में 3:00 बजे भोर उठकर मां के सेवा में स्वयं लगे रहते हैं भोजन एक टाइम अर्बनिया खाते हैं और सप्तमी अष्टमी नवमी भोजन नहीं करते हैं 6 सालों से मैं यह कर रहा हूं फिर अपने अनुभव का जीवनी बताने लगे,नवरात्रि अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूप आदिशक्ति महागौरी की पूजा की जाएगी इस दिन के देवी के पूजा मूलभाव को दसारता है देवी भगवान पुराण में बताया गया है की मां के 9 रूपो और 10 महावीधा सभी आदिशक्ति के अंश और स्वरूप है लेकिन महादेव के साथ उनकी अर्धांगिनी के रूप में महागौरी हमेशा विराजमान रहती है मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से सोमचक्र जाग्रत होता है और उनकी कृपा से हर असंभव कार्य पूर्ण हो जाते हैं ज्यादातर घरों में इस दिन कन्या पूजन किया जाता है और कुछ लोग नवमी के दिन पूजा अर्चना करने के बाद कन्या पूजन करते हैं मां महागौरी ने अपनी तपस्या से इन्होंने गौर वर्ण प्राप्त किया था उत्पत्ति के समय यह आठ वर्ष की थी इसलिए इन्हें नवरात्र के आठवें दिन पूजा जाता है अपने भक्तों के लिए यह अन्नपूर्णा स्वरूप है यह धन वैभव और सुख शांति की अधिष्ठाति देवी है इस दिन दुर्गा सप्तशती के माध्यम चरित्र का पाठ करना विशेष फलदाई माना जाता है जो लोग नवरात्रि के नौ दिन व्रत नहीं रख पाते हैं वह केवल पड़वा और अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं और नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं पहले और आठवें दिन का व्रत करने से भी पूरे नौ दिन के व्रत का फल मिलता है यह जीवनी शेर सिंह ने बताया
0 Response to "आज नवरात्र का आठवां दिन ,महागौरी की पूजा की जाती है,शेर सिंह....तपस्या से मां ने किया था गौर वर्ण प्राप्त"
एक टिप्पणी भेजें