-->
धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट  की उपस्थिति में  विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया .

धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया .

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:दिनांक 07.10.2023 को धनबाद मंडल के धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया l l इस दौरान कुल 396 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रीगण , महिलाओं के आरक्षित कोच में मिलने वाले पुरुष यात्रीगण एवं बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण भी शामिल थे l इस दौरान उनसे 140865 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई l जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकेट चेकिंग अभियान चलाया गया l इस दौरान धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305), दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/20), जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), पटना- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365), पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (12801/ 02), पूर्णिया- हटिया- पूर्णिया एक्सप्रेस (18625/ 26), आसनसोल-वाराणसी- आसनसोल मेमू एक्सप्रेस(13553/ 54) गाड़ियों में चेकिंग की गई l इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी l इस अभियान का उद्देश्य टिकेट काउंटर की बिक्री बढ़ाना एवं ऐसे यात्रियों पर लगाम लगाना है जो बिना टिकेट के यात्रा करते है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे I

0 Response to "धनबाद से कोडरमा , कोडरमा से पहाड़पुर एवं गोमो से चन्द्रपुरा खंडों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया ."

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4