-->
कचुवासोली में एसएचजी के बीच 18 लाख का परिसंपत्तियों का वितरण

कचुवासोली में एसएचजी के बीच 18 लाख का परिसंपत्तियों का वितरण

कचुवासोली में एसएचजी के बीच 18 लाख का परिसंपत्तियों का वितरण  
भानुमित्र संवाददाता।
पालोजोरी:- प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कचुवासोली पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पालोजोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीर हम्ज़ा एवं सारठ जेएमएम नेता परिमल सिंह ( भुपेन सिंह ), पालोजोरी प्रमुख उषा किरण मरांडी, बाल विकास परियोजना पदाधिकरी ऋतु कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुमारी रौशनी ऋतु मुर्मू, पंचायत के मुखिया समेत अन्य गन्य मान्य के हाथो से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का भी कचुवासोली में उद्घाटन किया गया एवं  विधिवध एवं पारंपरिक से अन्नप्राशन संस्कार करवाया गया है। साथ ही अधिकारियों ने बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण योजना का स्वीकृति प्रमाण पत्र देते भी लाभुको को दिए । आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में साइकिल व स्कूली बैग का भी वितरण किया गया।  कुल 1069 आवेदन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त हुए जिसमें कुल 88 आवेदक का डिसपोज्ड किया गया बाकी कुल 981 आवेदन प्रोसेस रहा। मौके पर नोडल पदाधिकारी परशुराम कुमार, बीपीओ धीरज कुमार, मो. जमील, देवाय पूर्ति, सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Posts

0 Response to "कचुवासोली में एसएचजी के बीच 18 लाख का परिसंपत्तियों का वितरण "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4