-->
बिना  टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन   पर चलाया गया एक विशेष टिकट जांच अभियान l

बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन पर चलाया गया एक विशेष टिकट जांच अभियान l


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद- दिनांक 25.11.2023 को धनबाद स्टेशन में मजिस्ट्रेट  की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया l इस दौरान कुल 161 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें  बिना टिकट , अनियमित टिकट , बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्री  शामिल  हैं l इस दौरान उनसे 55360 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई l जांच अभियान के दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग, वाणिज्य निरीक्षक/ बकाया सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे l मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया l इस दौरान धनबाद स्टेशन परिसर के साथ- साथ स्टेशन में उपस्थित गाड़ियों में भी चेकिंग की गई l  इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल  द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी l इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले  यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे I

Related Posts

0 Response to "बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में धनबाद स्टेशन पर चलाया गया एक विशेष टिकट जांच अभियान l"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4