50 वर्ष की उम्र से सभी को पेंशन मिले.... ब्रजेंद्र सिंह
रविवार, 31 दिसंबर 2023
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖊️
धनबाद: ज़िला 20सूत्री के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एआईसीसी के सदस्य ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है की हेमंत सरकार के द्वारा दलित और आदिवासियों को 50 वर्ष की आयु से पेंशन का भुगतान करने का आदेश सराहनीय है और स्वागत योग्य है श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को बधाई दिया है साथ-साथ उनसे मांग किया है की चाहे वह किसी भी जाति से आते हो जो भी 50 साल की आयु पूरा कर ली है उन सभी को पेंशन मिलना चाहिए आखिर दूसरे जातियों में भी गरीब तबके के लोग हैं और गरीबी रेखा से नीचे हैं इस तरह का निर्णय लेने से अन्य जातियों में रोष देखा जा रहा है श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को अलग से पत्र लिखकर इसकी मांग की है पिछले 4 वर्षों में झारखंड सरकार के द्वारा बहुत सारे ऐसे कार्य हुए हैं जिसकी जनता से लेकर कई पार्टियों के लोग भी उसकी प्रशंसा करते हैं लेकिन सरकार को एक साथ सबको लेकर चलने की आज जरूरत है इसलिए मुख्यमंत्री अभिलंब जो दूसरे जातियों के लोग हैं और 50 साल उम्र पूरी हो गई है उनको भी पेंशन देने की घोषणा करें ताकि राज्य के सभी लोग सुख शांति से रहे
0 Response to "50 वर्ष की उम्र से सभी को पेंशन मिले.... ब्रजेंद्र सिंह"
एक टिप्पणी भेजें