-->
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को धनबाद में, होगी जनसभा- धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा संसदीय क्षेत्र के नेताओं की हुई जुटान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को धनबाद में, होगी जनसभा- धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा संसदीय क्षेत्र के नेताओं की हुई जुटान


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖊️
धनबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को धनबाद आएंगे. वह यहां एक जनसभा को संबोधित करने सहित हर्ल सिंदरी को करेंगे जनता को समर्पित।यह घोषणा भाजपा प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू ने शुक्रवार को धनबाद में की है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा युद्ध स्तरीय तैयारी शुरू हो चुकी है। इसको लेकर शुक्रवार को धनबाद पार्टी कार्यालय में धनबाद गिरिडीह तथा कोडरमा संसदीय क्षेत्र को लेकर एक संयुक्त बैठक हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव सहित क्षेत्र की सुविधाओं जन धन योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई बताया गया कि प्रधानमंत्री इस दिन सिंदरी स्थित हर्ल उर्वरक कारखाने को जनता को समर्पित भी करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा प्रदेश भाजपा कमेटी का पुनर्गठन पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच विचार विमर्श हुआ। विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की नजर धनबाद पर विशेष रूप से है क्योंकि आर्थिक राजधानी धनबाद संसदीय सीट पिछले कई चुनाव से भाजपा की झोली में रही है जिसे अनवरत बनाए रखना भी पार्टी का एक मुख्य उद्देश्य है. विरोधी पार्टियों भी इस सीट को लेने के लिए जी जान लगाए हुए हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हाल के दिनों में लगातार धनबाद आकर राजनीतिक रोटी गरम कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर ही आज यहां पार्टी की विशेष रणनीति पर भी चर्चा हुई है।जिसमें उपरोक्त तीनों संसदीय क्षेत्र के भाजपाई जुटे हुए थे तथा लंबे समय तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत चली। इस बैठक में धनबाद से तमाम आला नेता व कार्यकर्ता शामिल थें।

Related Posts

0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को धनबाद में, होगी जनसभा- धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा संसदीय क्षेत्र के नेताओं की हुई जुटान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4