श्री अरविन्द सोसाईटी सिंदरी शाखा में माँ की 146 वाॅ जन्म जयंती बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनायी गई
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
Comment
सिंदरी :बुधवार को श्री अरविन्द सोसाइटी सिंदरी , शाखा में माँ की 146 वाॅ जन्म जयंती बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनायी गई। सर्व प्रथम सोसाईटी के उपाध्यक्ष अम्बुज मंडल की धर्मपत्नी श्रीमती जबा मण्डल के द्वारा मातृ पताका का उत्तोलन किया गया। तत्पश्चात श्रीमाँ एवं श्रीअरविन्द के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये एवं ध्यान प्रार्थना एवं श्रीमाँ की रचनाओं से पाठ एवं स्वध्याय किया गया। जिसमे विश्व में शांति एवं प्रगति के लिए सामूहिक प्रार्थना एवं ध्यान किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि विजय कु चेयरमैन डी०एसपी० पाकुड़ झारखंड अम्बूज मंडल उपाध्यक्ष सचिव प्रमोद कुमार जायसवाल सपन कर दे, शिक्षक आतनु भट्टाचार्य, एफ०सी० आई देवदास अधिकारी सुनिता जायसवाल, डॉक्टर विकास आनन्द पूर्व पार्षद दिनेश सिंह सोसाईटी के मदर चिल्ड्रन प्रोपराइटरी औटो किड्स के शिक्षिकाएं एवं बच्चे तथा अभिभावको ने मातृ प्रसाद का सेवन किया तत्पश्चात ध्यान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Response to "श्री अरविन्द सोसाईटी सिंदरी शाखा में माँ की 146 वाॅ जन्म जयंती बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनायी गई"
एक टिप्पणी भेजें