इनमोसा का बीसीसीएल मुख्यालय पर धरना - प्रदर्शन
सोमवार, 1 जुलाई 2024
Comment
धनबाद: सुपरवाइजरी स्टाफ की विभिन्न मांगों को लेकर इनमोसा के बैनर तले बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए इनमोसा के उपमहामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि सुपरवाइजरी स्टाफ के चार्ज अलाउंस में बढ़ोतरी, सेंट्रल अस्पताल में माइनिंग सरदार व ओवरमैन को केबिन की सुविधा मुहैया कराने व कोल इंडिया की सभी समितियों में इनमोसा को शामिल करने की मांग काफी लंबे समय से किया जा रहा है। इसपर सकारात्मक पहल नहीं हो रही है इस कारण इनमोसा ने आंदोलन का निर्णय लिया है। धरना-प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोयला भवन पहुंचे हैं। प्रवक्ता ने कहा बीसीसीएल हमारी मांगों को जल्द नहीं मानती तो इससे भी उग्र आंदोलन होगा।
0 Response to "इनमोसा का बीसीसीएल मुख्यालय पर धरना - प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें