बादम कोल खनन परियोजना के लिए बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा बैठक का आयोजन।
रविवार, 22 दिसंबर 2024
Comment
बैठक में शामिल पदाधिकारी गण एवं अन्य ग्रामीण
भानुमित्र संवाददाता।
बड़कागांव एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के एम डी ओ कंपनी बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। मीटिंग के शुरू में ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया। बाद में बैठक शुरू हुआ और ग्रामीणों के द्वारा मांग किया गया की बादम कोल खनन परियोजना का आवंटन एनटीपीसी को हुआ है। एनटीपीसी और जिला प्रशाशन के अधिकारियों के साथ एक बड़ा मीटिंग का आयोजन किया जाए। ग्रामीणों ने कहा के यह सब से बड़ी समस्या गैरमजूरवा खास भूमि का है। जिला प्रशाशन ये आश्वस्त करे कि गैरमजूरवा खास भूमि जिस पर हम सदियों से जोत आबाद कर रहे हैं उसका किया निराकरण होगा तभी कंपनी से आगे वार्ता करने के बारे में सोचा जाएगा।कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा के ग्रामीणों की जो मांग है वो जायज है। ग्रामीणों के द्वारा जो मांग की गई है उसे शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
0 Response to "बादम कोल खनन परियोजना के लिए बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा बैठक का आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें