-->
बीएसएफ मेरू कैंप में रोजगार मेला के तहत झारखण्ड राज्य के विभिन्न केन्द्रीय संगठनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।

बीएसएफ मेरू कैंप में रोजगार मेला के तहत झारखण्ड राज्य के विभिन्न केन्द्रीय संगठनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग बीएसएफ मेरू कैंप, में रोजगार मेला में देश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से चलाए जा रहे कार्यक्रम रोजगार मेला” के 14 वें चरण में सोमवार को देश के अलग-अलग जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन कर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। देेश के हर प्रान्त के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की शुरूआत दिनांक 22 अक्टूबर 2022 से की गई थी। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत देश के सभी राज्यों से चुनें गए नए कर्मियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न केन्द्रीय पुलिस बल संगठनों जैसेः- सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस,असम राइफल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, आदि मेें विभिन्न पदों पर चयनित लाभार्थियों एवं रेलवे, पोस्ट ऑफिस, वित्तीय सेवा विभाग (DFS) में भी चयनित लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित अभ्यार्थी नियुक्त होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग देकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगे। इसी कड़ी में दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को सीमा सुरक्षा बल, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय, मेरू कैंप, हजारीबाग में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के आगमन पर के0 एस0 बन्याल, महानिरीक्षक, प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, राजेश कुमार, उप महानिरीक्षक, राकेश रंजन लाल, उप महानिरीक्षक व डी0 के0 प्रमाणिक, उप महानिरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि माननीय अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तदोपरांत उन्हे परिसर स्थित शान-ए-मगध अतिथि गृह में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत चयनित युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये संबोधित कर की, जिसमें उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को कहा कि उन्हे राष्ट्र सेवा का यह सुअवसर प्राप्त हुआ है, आप अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करे एवं अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी, महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य से BSF-200, ITBP-07, SSB-30, ASSAM RIFLE-15, RAILWAY-70, POST OFFICE- 05, DFS- 06 में चयनित कुल 333 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर केन्द्रीय विभागों से आए हुए प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, चयनित अभ्यर्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार सृजन को मुख्य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण कदम रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को उनके सशक्तीकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान व रोजगार सृजन से केन्द्रीय बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी।

0 Response to "बीएसएफ मेरू कैंप में रोजगार मेला के तहत झारखण्ड राज्य के विभिन्न केन्द्रीय संगठनों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4