धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने गिरिडीह में हुए पत्रकार पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन ... उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संदर्भ में सौपा ज्ञापन
सोमवार, 23 दिसंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव, महाउपाध्यक्ष, सभी पांचों उपाध्यक्ष, सभी पांचों सचिव सभी कार्यकारिणी सदस्यों समेत प्रेस क्लब के पत्रकारों ने सामाजिक तत्वों द्वारा गिरिडीह के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए हमले पर विरोध जताया। धनबाद प्रेस क्लब कमेटी ने सोमवार को क्लब के सभी सदस्यों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। धरना प्रदर्शन के उपरांत धनबाद प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौपा। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने कहा मुख्यमंत्री शीघ्र पत्रकारों की सुरक्षा के हित में कानून बनाएं आज इस घटना के बाद पत्रकारों की चट्टानी एकजुटता दिखी है। आज धनबाद प्रेस क्लब के सभी सदस्यों समेत जिले के सभी पत्रकारों का असमाजित तत्वों के विरोध में जुटान हुआ अगर भविष्य में पत्रकारों पर हमला होती है विरोध प्रदर्शन तेज होगा। इस अवसर पर धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने गिरिडीह में हुए पत्रकार पर हमला का निंदा करते हए कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करती है। पत्रकार पर अगर इस तरह हमला होते रहा तो पत्रकार चुप नहीं बैठेगा पत्रकारों का धारदार कलम चलेगा तो गुंडों और माफिया को झारखंड से भागना पड़ेगा।महासचिव ने कहा कि झारखंड सरकार जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कनून लाए जिस पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम कर सके। महासचिव ने कहा कि गिरिडीह के टोल प्लाज पर जिस तरह पत्रकार पर हमला किया गया इससे साफ पता चलता है कि गुंडो को पुलिस का भय नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पुलिस कर्रवाई करें और घटना में संलिप्त बचे हुए गुंडो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
इस दौरान कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने भी अपने सबोधन में कहां कि पत्रकार पर हमला करना सरासर निंदनीय कार्य है। सरकार को पत्रकार सुरक्षा कनून लाकर इस पर जल्द से जल्द लगाम लगाना चहिए। विरोध प्रदर्शन में प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव झा, महासचिव अजय प्रसाद,उपाध्यक्ष शशि भूषण राय, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतीक पोपट, बलवंत प्रसाद,अमर प्रसाद, शरद पांडे, सुरेंद्र यादव, सचिव मोहन गोप संजय चौरसिया नवीन राय,राम मूर्ति पाठक, चंदन पाल, कार्यकारिणी सदस्यों की प्रसाद विक्की प्रसाद, रौशन सिन्हा,गोपाल प्रसाद, विपिन रजक, कन्हैया पांडे, शंभवी सिंह, शिल्पा सिंह, कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान समेत सैकड़ों प्रेस प्रेस क्लब के सदस्य शामिल थे।
0 Response to "धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने गिरिडीह में हुए पत्रकार पर हमले के विरोध में किया प्रदर्शन ... उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के संदर्भ में सौपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें