-->
जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व मे विलिन।

जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व मे विलिन।


सिन्दरी:  जितेन हरिजन जिनका दिनांक 5 मई को एल-72 के पीछे गाटर साफ करने के दौरान गैस के रिसाव से मौत हो गई थी, उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम करने के वाद जन्म स्थान परसबनिया पंचायत के मोदी डीह मे लाया गया जहा स्व जितेन के परिजनो को रोते रोते वुराहाल हो रहा था। जितेन की पत्नी और मा का दर्द देखा नही जा रहा था। 
मोडि डीह के महिलाओ ने संतावना बंधा रहे थे। 
जितेन के पार्थिव शरीर को हीरक रोड के जोङिया के पास पंचतत्व मे विलिन कर दिया गया। 
जितेन के परिजनो को समाज के लोगो के साथ भाकपा माले के लोग ने दुख की घङी पुरा सहयोग करने का वादा किये।
पंचतत्व मे विलिन के समय कार्तिक प्रसाद, सुरेश प्रसाद विमल कुमार, सुधीर महतो मंगल महतो, मुखिया राजा राम के साथ समाज के लोगो ने  उपस्थिति थे 

Related Posts

0 Response to "जितेन हरिजन का पार्थिव शरीर पंचतत्व मे विलिन।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4