एनटीपीसी कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत लघु अवधि पाठ्यक्रमों का उद्घाटन।
शनिवार, 14 जून 2025
Comment
भानुमित्र संवाददाता
बड़कागांव एनटीपीसी आईटीआई पीबीसीएमपी के प्रतिष्ठित कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों के 30 परियोजना प्रभावित अकुशल श्रमिकों के लिए लघु अवधि पाठ्यक्रमों का एनटीपीसी माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी (इन्फ्रा) के महाप्रबंधक संजय कुमार दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर कमला राम रजक वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) एनटीपीसी तथा मंजूनाथ महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी), त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के विशिष्ट अतिथि के रूप में चंचल सिंहा सीनियर मैनेजर, गौतम मिश्रा पीआरओ, पारस कुमार सीनियर ऑफिसर, साहब मलिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनटीपीसी आईटीआई प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय ने की। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री दुबे दुबे ने प्रशिक्षुओं को मेहनत से सीखने और प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उनके करियर को दिशा देगा, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी कदम बढ़ाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी 30 श्रमिकों को प्रशिक्षण किट एवं सुरक्षा किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और एनटीपीसी मैती के द्वारा किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का संचालन एनटीपीसी मैती के छात्र डब्लू कुमार पासवान, अर्पिता और ईशा ने उत्साहपूर्वक किया।
0 Response to "एनटीपीसी कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत लघु अवधि पाठ्यक्रमों का उद्घाटन।"
एक टिप्पणी भेजें