पी बी एरिया के बीसीसीएल कर्मी विस्थापन की समस्या को लेकर शत्रुघ्न महतो विधायक व सांसद ढुलू महतो से मिले कर्मी
गुरुवार, 31 जुलाई 2025
Comment
केंदुआ (धनबाद ): गोपालीचक कोलयरी के लगभग 40 से 50 मजदूर, फुलचंद यादव ,एटक सचिव ,गोपालिचक कोलियरी, के नेतृत्व में एटक के केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शरद महतो से भेट कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सबसे ज्वलंत समस्या आवास शिफ्टिंग को लेकर मजदूरों की हाजरी रोकी गई थी उस पर सभी मजदूरों ने एक स्वर में विधायक से अपना दुखड़ा सुनाया और उनसे तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की ।सारी समस्याओं को विस्तार से विधायक को अवगत कराया गया साथ ही सांसद ढुलू महतो को भी इस समस्या से अवगत कराया गया उन्होंने भी फोन पर सी एम डी से वार्ता किया । गोपालीचक कोलियरी के एटक सचिव फूलचंद यादव इन समस्याओं से आवगत करते हुए सवाल उठाया। अग्नि प्रभावित और भू धसान के नाम पर अनावश्यक मजदूरों को परेशान करना। लगभग 300 लोगों को कराया जाएगा खाली।जबकि केंदुआ, करकेन्द के बीच में 5 बैंक,2 पेट्रोल पंप, जलान जैसा बड़ा होलसेल मार्केट,राज्य सरकार और बीसीसीएल का चिकित्सालय ,पशु चिकित्सालय,रीति रिवाज मैरेज हॉल,ऑफिसर फ्लैट,और पूरा बाजार आबाद है।यह सब भू धसान से बाहर है और इन सब के बीच में रह रहे मजदूरों का आवास भू धसान क्षेत्र में आता है और जो इंक्रोचर बीसीसीएल का आवास कब्जा कर वही रह रहे हैं वैसे लोग भू धसान से बाहर हैं। इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है।बीसीसीएल कर्मी पर जबरन आवास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है और उनकी हाजरी रोकी जा रही है वहीं बाहरी लोगों को मुफ्त में घर,पानी,बिजली सब दिया जा रहा है ये कैसा इंसाफ है। सारी जानकारी के बाद विधायक ने डीटी और पीबी क्षेत्र के महा प्रबंधक से टेलीफोनिक बात की और यह सुनिश्चित किए कि अभी तत्काल में कोई भी मजदूर आवास खाली नहीं करेगा और ना ही किसी की हाजरी रुकेगी।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किए कि 15 अगस्त के बाद सीएमडी से इस मुद्दे पर वार्ता कर ठोस निर्णय लिया जाएगा और हमेशा के लिए इस समस्या का निदान किया जाएगा। वार्ता के बाद सभी कोल कर्मियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी कोल कर्मियों ने प्रबंधक से अनुरोध किया है कि अत्याचार ना करें हम भी आपके परिवार का एक हिस्सा है
विधायक से वार्ता करने वालों में मो मोहिबुद्दीन आलम,दीपक कुमार,शंभू शरण यादव,गोबिंद यादव, शमशेर अली,गिरधारी रविदास,तारक राज,सुधीर राम,टेको महतो,महादेव पासवान,कामेश्वर चमार, नारायण कुमार, और कई अन्य कर्मी वहां मौजूद थे।
0 Response to "पी बी एरिया के बीसीसीएल कर्मी विस्थापन की समस्या को लेकर शत्रुघ्न महतो विधायक व सांसद ढुलू महतो से मिले कर्मी"
एक टिप्पणी भेजें