राजस्व व विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक हुए सेवानिवृत। उपायुक्त ने कि सभी के उज्जवल भविष्य की कमना।
गुरुवार, 31 जुलाई 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:राजस्व शाखा के कार्यालय अधिक्षक एस.एम. तनवीर, विकास शाखा के कार्यालय अधिक्षक ओम प्रकाश सिंह तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक भोला प्रसाद आज सेवानिवृत हुए।
इस अवसर पर समाहरणालय में आयोजित विदाई समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने तीनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत तीनों कर्मचारियों से समय - समय पर मार्गदर्शन लिया जाएगा जिससे उनके लंबे अनुभव का लाभ जिला प्रशासन को मिलता रहे।
मौके पर उप विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के साथ साथ राजस्व, विकास और गोपनीय शाखा के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Response to "राजस्व व विकास शाखा के कार्यालय अधीक्षक तथा गोपनीय शाखा के अनुसेवक हुए सेवानिवृत। उपायुक्त ने कि सभी के उज्जवल भविष्य की कमना। "
एक टिप्पणी भेजें