सिंदरी में बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक मनोज सहनी की मौत
गुरुवार, 31 जुलाई 2025
Comment
सिंदरी डोमगढ स्थित हर्ल के मेटेरियल गेट के निकट झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग से घर जा रहे 32 वर्षीय युवक को एक वाइक ने पीछे से जोरदार धक्का मार्ग दिया । जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा।
गंभीर रुप से घायल युवक को परिजन सी एच सी चासनाला ले गए । जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया ।
मृत युवक मनोज सहनी डोमगढ टीना शेड आवास मे रहता था । मृतक एसीसी सीमेंट कारखाने में ठेका मजदूरी का काम करता था ।
मृतक शादी सुदा था और उसे दो बच्चे थे ।
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वाइक चालक नशे मे था युवक को धक्का मारने के साथ ही लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया ।
सिंदरी पुलिस पहुंची और वाइक चालक को गिरफ्त मे लेकर वाइक के साथ थाना ले गई।
वाइक चालक युवक 26 वर्ष का लालू महतो है और बरवाअड्डा थानान्तर्गत छोटा पिछड़ी गांव का रहने वाला है । उसने पुलिस को बताया कि वह बलियापुर के एक दोस्त से मिलने आया था और लौट रहा था ।
0 Response to "सिंदरी में बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक मनोज सहनी की मौत"
एक टिप्पणी भेजें