-->
सिंदरी रंगामाटी में बस दुर्घटना में मिश्रा लाल साहू  की दुःखद मृत्यु, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उठाई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

सिंदरी रंगामाटी में बस दुर्घटना में मिश्रा लाल साहू की दुःखद मृत्यु, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उठाई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग


सिंदरी:दिनांक 28 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे सिंदरी रंगामाटी निवासी 62 वर्षीय मिश्रा लाल साहू  की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह हादसा लायंस पब्लिक स्कूल की बस द्वारा हुआ, जब स्कूल बस ने लापरवाहीपूर्वक मिश्रा लाल साहू  को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उन्हें धनबाद के CMC अस्पताल में रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
दुर्घटना के बाद, मृतक का शव पोस्टमार्टम के उपरांत 30 जुलाई को उनके निवास स्थान लाया गया। वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनबाद महानगर सचिव रामू मंडल एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बलियापुर-सिंदरी लोकल सचिव विकास ठाकुर ने शोकाकुल परिजनों से भेंट की तथा उनकी पीड़ा को समझा।

दोनों नेताओं ने बलियापुर थाना प्रभारी एवं सिंदरी एसडीपीओ से वार्ता की और स्पष्ट कहा कि "यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र, पारदर्शी और न्यायसंगत मुआवजा नहीं मिला, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।"
परिवार की ओर से स्कूल प्रशासन से ₹50 लाख मुआवजा की माँग रखी गई है, जो कि मृतक की उम्र, पारिवारिक स्थिति एवं लापरवाहीपूर्ण घटना को देखते हुए न्यायोचित है।

0 Response to "सिंदरी रंगामाटी में बस दुर्घटना में मिश्रा लाल साहू की दुःखद मृत्यु, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उठाई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4