
योगी जी के राज़ मे दहेज पीडिता हुई मायूस,शादी के बाद पीडिता हुई बेघर
उत्तरप्रदेश, संवाददाता
मामला कमला टावर मे रहने वाली देश की एक बेटी का है।जिसके मां बाप ने एक एक पैसा जमा कर अपनी बेटी का विवाह एक ऐसे परिवार मे कर दिया जो पैसों का लालची था।शादी के एक सप्ताह बाद ही सरीता चौधरी को प्रताडित करने लगे रोज़ की किच किच से बचने के लिये सरीता चौधरीअपने मायके चली आयी।लगभग 5महीनों बाद न्यायलय के समझौते के बाद एक बार फ़िर सरीता चौधरी अपने ससुराल मे रहने लगी।कुछ ही दिन बाद सरीता चौधरी गर्भवती हुई तो उसपर बेटा होने का दबाव डाला जाने लगा।बच्चे की डेलिवरी के खर्च से बचने के लिये ससुरालियों ने सरीता चौधरीको मायके भेज दिया।सरीता चौधरी ने उर्सला अस्पताल मे एक लड़की को जन्म दिया अब क्या था।सरीता चौधरी पर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।ससुराल का एक भी सदस्य सरीता चौधरी को देखने तक नही आया।लड़की का विवाह 2मार्च सन 2012को को मॉनिक चौधरी निवासी 25/23तिवारी बगीचा थाना गंगा घाट से हुआ था। शादी बुआ सास के बेटे राजू निवासी बर्रा ने कराई थी।शादी के एक सप्ताह बाद से ही ससुराल के सभी सदस्य सरीता चौधरी को दहेज के लिये प्रताडित करने लगे।
मानिक चौधरी के खिलाफ सरीता चौधरी
ने लगभग सभी जगह न्याय की गुहार लगाई पर शासन प्रशासन की उदासीनता देखिये अभी तक मौनिक चौधरी व ससुराल के किसी सदस्य के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई।मानिक चौधरी इस समय गायब है।और सरीता चौधरी को निरंतर फोन द्वारा धमकियां दे रहा है और सरीता चौधरी और उसकी बड़ी बहन को अश्लील और गंदे sms भेज रहा है ।जिसकी शिकायत बराबर फील खाना थाना से की जा रही है।पर योगी जी की पुलिस है की कुछ करना ही नही चाहता।ऐसा नही है के सरीता चौधरी केवल फील खाना थाना मे रिपोर्ट की हो।सरीता,चौधरी ने dm साहब ssp से भी शिकायत कर चुकी है।उसके बाद भी आज तक उस अबला को कोई इंसाफ नही मिला ।
मामला यहा तक आ गया है की मॉनिक चौधरी खुद तो गायब है पर फोन द्वारा सरीता चौधरी के परिवार को और सरीता चौधरी के जीजा दीदी सबको जान से मारने की धमकी दे रहा है।और सरीता चौधरीके अनुसार लड़का फोन पर ये बता चुका है की मै मध्य प्रदेश मे हूँ और मेरे ऊपर किसी बड़े नेता का हाथ है।
जब सरीता चौधरी ने फील खाना थाना जाकर धमकियों और गंदे sms के बारे मे फीलखाना पुलिस को बताया तब भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और सरीता चौधरीसे कहा जाओ हम कार्यवाही करेंगे।पर अभीतक कोई कार्यवाही नही हुई।नतीजा ये निकला की मॉनिक चौधरी ने ,सरीता चौधरी का मोबाइल नम्बर अपने कई दोस्तो को दे दिया जो अब लड़की को और परेशान करने लगे।
0 Response to "योगी जी के राज़ मे दहेज पीडिता हुई मायूस,शादी के बाद पीडिता हुई बेघर"
एक टिप्पणी भेजें