-->
ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व उपहार दिया

ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व उपहार दिया

ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व बंद उपहार दिया----संवाददाता-विवेक चौबे,

कांडी -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-हरिगावां निवासी-नकु तांतों की लड़की की शादी में समाज सेवी-ईश्वर चंद्रवंशी(मुन्ना)ने एक साड़ी के साथ बंद पैकेट उपहार दिया।
साथ ही कहा कि किसी भी निर्धन परिवार में लड़की की शादी पर आमंत्रित करने पर अवश्य आऊंगा और सहयोग देता रहूंगा।
ईश्वर ने कहा  कि समाज में किसी प्रकार के सामाजिक कार्य करने को बताएं अवश्य पूरा करूँगा।

मौके पर-शिवशंकर चंद्रवंशी,प्रमोद पासवान,दीनानाथ कुमार,रमेश तांतों, भीखू पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

0 Response to "ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व उपहार दिया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4