
ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व उपहार दिया
रविवार, 29 अप्रैल 2018
Comment
ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व बंद उपहार दिया----संवाददाता-विवेक चौबे,
कांडी -प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-हरिगावां निवासी-नकु तांतों की लड़की की शादी में समाज सेवी-ईश्वर चंद्रवंशी(मुन्ना)ने एक साड़ी के साथ बंद पैकेट उपहार दिया।
साथ ही कहा कि किसी भी निर्धन परिवार में लड़की की शादी पर आमंत्रित करने पर अवश्य आऊंगा और सहयोग देता रहूंगा।
ईश्वर ने कहा कि समाज में किसी प्रकार के सामाजिक कार्य करने को बताएं अवश्य पूरा करूँगा।
0 Response to "ईश्वर चंद्रवंशी ने लड़की की शादी पर साड़ी व उपहार दिया"
एक टिप्पणी भेजें