-->
झारखंड चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे कुछ देर में

झारखंड चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे कुछ देर में


झारखंड चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे कुछ देर में

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। कुछ देर बाद शाम 6 बजे से एग्जिट पोल के अनुमान आने शुरू हो जाएंगे। एग्जिट पोल से पता लगेगा कि बीजेपी, एजेएसयू, जेवीएम और कांग्रेस+जेएमएम+आरजेडी गठबंधन को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है और राज्य में किस पार्टी की सरकार बन सकती है। शाम 6 बजे से तमाम मीडिया चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। आज तक ( Aaj Tak Exit Poll ) एक्सिस ( AXIS exit poll ) , चाणाक्य ( chanakya exit poll ) इंडिया टुडे ( INDIA TODAY exit poll ) , टाइम्स नाउ ( TIMES NOW exit poll ) , सीएनएक्स ( CNX exit poll ), एबीपी ( ABP exit poll ), न्यूज 18 ( News 18 exit poll ) , रिपब्लिक ( REPUBLIC exit poll ) जैसे तमाम टीवी चैनलों पर झारखंड एग्जिट पोल के रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे।

यहां पढ़ें इन तमाम एग्जिट पोल से जुड़ी अपडेट-
2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 31.3 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें जीतने में कामयाब रही थी।  ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) 3.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें जीती थी। वहीं, जेएमएम 20.4 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें, कांग्रेस 10.5 फीसदी वोट के साथ 7 सीटें और जेवीएम 10 फीसदी वोट के साथ 8 सीटें जीती थी। हालांकि चुनाव के बाद जेवीएम के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके अलावा 6 सीटें अन्य को मिली थी।

कैसे होता है एग्जिट पोल

आपको बता दें कि एग्जिट पोल मतदाताओं की तरफ से किए गए वोट के बाद की प्रतिक्रिया पर आधारित होता है। मतदान के सर्वेक्षण में ऐसा माना जाता है कि मतदाताओं ने बिल्कुल सही अपनी पसंद बताई है और वोटों की मतगणना से काफी पहले ही परिणाम की भविष्यवाणी कर दी जाती है। एग्जिट पोल के अनुमान गलत भी साबित हो सकते हैं।

मतगणना 23 दिसंबर को

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को होगी। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी का चुनाव पूर्व गठबंधन है। जहां बीजेपी की तरफ से रघुवर दास सीएम पद के उम्मीदवार हैं वहीं जेएमएम नेता हेमंत सोरेन कांग्रेस, जेएमएम (झामुमो) और आरजेडी गठबंधन की तरफ से सीएम उम्मीदवार हैं।

Related Posts

0 Response to "झारखंड चुनाव एग्जिट पोल के नतीजे कुछ देर में"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4