-->
स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में अपराधियों ने मचाया तांडव लाखों की संपत्ति लूटे

स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में अपराधियों ने मचाया तांडव लाखों की संपत्ति लूटे

मोतीहारी
छौड़ादानो में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में अपराधियों ने मचाया तांडव लाखों की संपत्ति लूटे

विजय कुमार शर्मा बिहार

छौडादानो (6 जनवरी 2020) छौड़ादानो में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में लाखों की लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधकर्मी सुरक्षित भाग निकले । घटना रविवार की रात 2. 30 बजे की बताई जाती है। अपराधी दस बारह की संख्या में असलहे से लैस थे। गृह स्वामी जगदीश प्रसाद के मोटवीक सभी अपराधी बांस के सीढ़ी के सहारे चढ़ गये और ऊपरी मंजिल पर सोये गृह स्वामी को हथियार के बल पर बंधक बना घण्टो लूट पाट की घटना को अंजाम दिया । घटना के सम्बंध में पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र रंजन कुमार ने पुलिस को आवेदन देते हुये बताया है कि अपराधीयो ने तिजोरी में रखे नगद सहित लगभग दस बारह लाख के मूल्य के आभूषण लूट ले गये । सूचना मिलते ही स्थानिय विधायक डॉ शमीम अहमद घटना स्थल पर पहुँचें । प्रशासन से अविलंब  अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। वही घटना पर पहुँचे एसपी नवीन चन्द्र झा , डीएसपी , इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार , दरपा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह , छौड़ादानो थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक मौजूद थे ।

Related Posts

0 Response to "स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में अपराधियों ने मचाया तांडव लाखों की संपत्ति लूटे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4