सिंदरी हर्ल से पहला कमर्शियल नीम लेपित यूरिया खाद डिस्पैच होने जा रहा है पर संवाददाताओं का फोन उठाने से परहेज कर रहे हैं
सोमवार, 7 नवंबर 2022
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
Sindri :हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड सिंदरी( हर्ल) का पहला कमर्शियल नीम लेपित यूरिया खाद डिस्पैच होने जा रहा है पूर्वी भारत के किसानों में खुशी की लहर अब रब्बी की फसल में नीम लेपित यूरिया इस्तेमाल कर पाएंगे पर भानु मित्र न्यूज़ के धनबाद ब्यूरो चीफ रवि फिलिप्स यह खुशी की बात जाननी चाही तो संपर्क करने को चाहा पर हर्ल सिंदरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीप्तेन रॉय ने फोन नहीं उठाना चाहा फिर एचआर विक्रांत कुमार को फोन किया उनका भी यही प्रक्रिया रही फोन उठाने से इनकार कर दिया ऐसा लगता है कि यह लोग किसी भी संवादाता का फोन उठाने से परहेज कर रहे हैं किसी अज्ञात कारणों से
0 Response to "सिंदरी हर्ल से पहला कमर्शियल नीम लेपित यूरिया खाद डिस्पैच होने जा रहा है पर संवाददाताओं का फोन उठाने से परहेज कर रहे हैं"
एक टिप्पणी भेजें