-->
DC वरुण रंजन ने छापेमारी अभियान में जब्त किया अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर

DC वरुण रंजन ने छापेमारी अभियान में जब्त किया अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर

लव कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ, पाकुड़

महेशपुर (पाकुड़): अवैध तरीके से बिना चालान के बालू परिवहन को लेकर बीते देर रात उपायुक्त बरुन रंजन के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी टीम में जिला के अधिकारी के अलावे खनन विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस दौरान महेशपुर शहरग्राम मुख्य सड़क से अवैध तरीके से बालू ले जाते हुए 11 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जब्त सभी ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। उपायुक्त एवं जिले के अधिकारी के द्वारा की गई छापेमारी से अवैध तरीके से बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर के चालक एवं मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। 
उपायुक्त ने कीरता गांव के पास एवं शहरग्राम गांव के पास छापेमारी कर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया है। समाचार भेजे जाने तक जिला खनन पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक थाना नहीं पहुंचे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Posts

0 Response to "DC वरुण रंजन ने छापेमारी अभियान में जब्त किया अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4