ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी को बहुत जल्द ऑफिस आवंटित किया जाएगा, 100 लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा ऑल इंडिया एससी एसटी के तरफ से... मदन प्रसाद
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद)
सिंदरी दिनांक 11 .1. 2023. को ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एंप्लॉय की टीम प्रोफेसर अनिल रजक के अध्यक्षता में एफसीआई इंचार्ज यूसी गौर से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर बातें की मदन प्रसाद ने बताया जिसमें ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी को बहुत जल्द एफसीआई ऑफिस आवंटित करेगी , और अंबेडकर चौक का रिनुअल भी हुआ इस बैठक में 10 मुद्दों पर पर बात हुई जिसमें यू सी गौर , ने पूरा सहयोग दिए और ऑफिस फाइनलाइज हो गया और वहां एक बहुत बड़ा अंबेडकर साहब का फोटो लगेगा यह भी फैसला हुआ मदन प्रसाद ने बताया इसके लिए एक मीटिंग में पहले बात उठाया था इस बात को एफसीआई में और इसके अलावा A C C के जनरल मैनेजर से साफ सफाई को लेकर बात हुई उन्होंने कहा अंबेडकर चौक में मशीन के द्वारा घास कटवा देंगे एफसीआई और एसीसी के आज की मीटिंग के सारी बातों को दिलीप मालाकार ने अपने कॉपी में लिख कर ऑफिस कॉपी में लगा दिया है इस बैठक में महासचिव मदन प्रसाद ने बताया 100 लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा ऑल इंडिया एससी एसटी के तरफ से उसका डेट बहुत जल्द फाइनल किया जाएगा और एक कैलेंडर भी ऑल इंडिया एससी एसटी के तरफ से आ रहा है एक-दो दिन में आ जाएगा वह भी बांट दिया जाएगा बैठक में ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी के अध्यक्ष हार्दिश प्रसाद, प्रोफेसर अनिल कुमार रजक नरसिंह राम, बिरेंदर राम , उपस्थित थे
0 Response to "ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी को बहुत जल्द ऑफिस आवंटित किया जाएगा, 100 लोगों को कंबल वितरण किया जाएगा ऑल इंडिया एससी एसटी के तरफ से... मदन प्रसाद"
एक टिप्पणी भेजें