भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक दिवसीय धरना
सोमवार, 4 सितंबर 2023
Comment
धनबाद: राज्य में बढ़ती अपराधिक घटना , भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक दिवसीय धरना सोमवार 4 सितंबर को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की झारखण्ड में आम लोगों का रहना मुस्किल होता जा रहा है , अपराधी बेझिझक गोली बारी कर घटना को अंजाम दे रहे हैं , व्यवसायी डरे सहमे रहने को मजबुर है , भ्रष्टाचार चरम पर है , मजदुरो को रोजगार मिलना मुश्किल हो गया है और वर्तमान सरकार सभी मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं। जिसे लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा आंदोलन के माध्यम से सरकार को जगाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यदी शांतिपूर्ण आन्दोल से नहीं जगी तो भारतीय जनतंत्र मोर्चा आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
0 Response to "भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक दिवसीय धरना"
एक टिप्पणी भेजें