प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह,तैयारियों का लिया जायजा
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: बरवाअड्डा में 1मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।भाजपा के नेता गण लगातार सभा स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।जहां बुधवार को इसी क्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रागिनी सिंह,सहित कई बड़े नेताओ ने सभा स्थल पहुंचकर जायजा लिया।वही ग्रामीण एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से से इस बाबत चर्चा की।वहीं मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर धनबाद की जनता में जबरदस्त उत्साह है।देश विदेश के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को देखने सुनने वाले धनबाद समेत दूर दराज इलाके से भी बड़ी संख्या में आने वाले है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दस सालों में एक कुशल नेतृत्व इस देश को दिया है. उनके धनबाद आगमन को लेकर धनबाद वासियों में भारी उत्साह है इस बाबत सांसद पीएन सिंह ने कहा कि 1 मार्च को धनबाद में प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा होगी। लाखों लोग जुटेंगे। इस दौरान मौके पर धनबाद भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमलेश सिंह, नित्यानंद मंडल, रवि सिंह समेत कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर भाजपा नेताओं में उत्साह,तैयारियों का लिया जायजा"
एक टिप्पणी भेजें