सरकारी जमीन एवं सभी रास्ते अतिक्रमण मुक्त होंगे ...प्रवीण कुमार सिंह अंचल अधिकारी बलियापुर
शुक्रवार, 28 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर: बलपूर्वक की गई रास्ते की मरम्मत l
पलानी मुख्य पथ से गुलुडीह गांव जाने वाली सड़क को कुछ असामाजिक तत्व सर्वेश्वर मंडल , परमेश्वर मंडल पिता गोपाल मंडल , नारु मंडल पिता स्वर्गीय दुर्गा चरण मंडल, कृष्ण मंडल पिता स्वर्गीय सुधीर मंडल, कैलाश मंडल पिता स्वर्गीय दुर्गा चरण मंडल , अशोक मंडल पिता स्वर्गीय दुर्गा चरण मंडल के द्वारा 20 वर्ष पूर्व बनाया गया सड़क को जेसीबी से बीचो-बीच काटकर ग्रामीणों का आवागमन बंद कर दिया गया था l
जिसमें ग्राम सभा की बैठक हुई थी और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि सड़क निर्माण अति आवश्यक है l
जिसकी सूचना अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी बलियापुर को दी गई थी l
पूर्व में भी उक्त सड़क की मरमति हेतु थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी स्वयं घटनास्थल पर जाकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन सर्वेश्वर मंडल एवं अन्य के द्वारा घर की महिलाओं को उकसाकर गाली गलोज करना एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे l
जिसके कारण लगभग 1 महीने से सड़क अवरुद्ध था l
अंचल अधिकारी ने इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद को दी थी l
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जिला से पुरुष एवं महिला पुलिस पर उपलब्ध कराया गया, जिसके बल पर आज कटे हुए सड़क को जेसीबी से भर दिया गया है l
साथ ही सरकारी कार्य में विरोध करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाया गया है l यह भी ज्ञात होगी जिस व्यक्ति को पड़कर थाने में लाया गया है वह सरकारी नौकरी करता है सरकारी नौकरी करने के बावजूद सरकारी कार्य में विरोध करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है l
कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है l
0 Response to "सरकारी जमीन एवं सभी रास्ते अतिक्रमण मुक्त होंगे ...प्रवीण कुमार सिंह अंचल अधिकारी बलियापुर"
एक टिप्पणी भेजें