गढ़वा रोड रेल ओवर रेल (ROR) का सीआरएस द्वारा किया गया निरीक्षण
शुक्रवार, 28 मार्च 2025
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद : सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा नवनिर्मित गढ़वा रोड आरओआर का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया । इसके उपरांत रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेल ओवर रेल (ROR) पर विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया । इस अवसर पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
इस आरओआर के चालू हो जाने से माल परिवहन एवं यात्री परिवहन के निर्बाध परिचालन में मदद मिलेगी ।
0 Response to "गढ़वा रोड रेल ओवर रेल (ROR) का सीआरएस द्वारा किया गया निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें