
लौरिया सहित पुरे जिले की किसानो की हालात दयनीय
विजय कुमार शर्मा
लौरिया सहित पुरे जिले की किसानो की हालात दयनीय
राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह उफँ गुड्डू पटेल ने कहा कि चंपारण के किसानों के आय का मुख्य स्रोत गन्ना हि है गन्ना मिल मे गिराने हेतु परेशान हैं प्रबंधन के चक्कर लगा रहे है मिल प्रबंधन की तानाशाही रवैये से क्षेत्र के किसान परेशान है सामान्य व रिजेक्ट वेरायटी के गन्ना काफी तादाद मे अभी भी खेत मे लगे हैं पर्ची की कमी व अबतक किसानों को चालान नहि मिलने के कारण किसान काफी चिंतित है शादी विवाह व अन्य खर्चे हेतु कर्ज लेने हेतु मजबूर है बाढ़ से धान की फसल तबाह हो गई थी और अब गन्ना नहीं गिर पाना संकट दिखाई दे रहा है हजारों किसानों के रवि फसल की बुआई नही हो सकी केवल गन्ना समय से नहीं गिर पाने के कारण नहीं हो सका वहि गन्ने का पेमेंट भि ससमय नहीं हो रहा है किसानों की हालात पर सरकार अबतक कोई सार्थक पहल नहि कर पाइ है जिससे की मिलो के मनमानी पर अंकुश लग सके रणकौशल ने कहा की गन्ना मामले मे जिला पदाधिकारी केन कमिश्नर व मुख्य सचिव को लिखीत आवेदन देकर शिषटमंडल लेकर किसानों की समस्या को अवगत कराउंगा वहीं सात दिनों के अंदर किसानों को ससमय भुगतान व पर्ची वितरण सही ढंग से नहीं किया तो राजद चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा ईसकी पुरी जिम्मेदारी मिल प्रबंधन की होगी मौके पर राजद के वरीय नेता मुंशी ठाकुर रंभु प्रसाद यादव अब्दुल हसनात दिग्विजय यादव संजय सिंह नवीन सिंह भोला सिंह प्रशांत सिंह प्रमोद यादव बदरी यादव नागेंद्र पांडे रंजीत मिसरा धर्म वीर राम सहित अन्य उपस्थित थे
0 Response to "लौरिया सहित पुरे जिले की किसानो की हालात दयनीय "
एक टिप्पणी भेजें