-->
जिलाधिकारी ने किया बैठक, दिया आवश्यक निर्देश!

जिलाधिकारी ने किया बैठक, दिया आवश्यक निर्देश!


गोरखपुर व्यूरों :- जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन एवं वरिष्ठ पलिस अधीक्षक डा0 सुनील गुप्ता ने आज लाकडाउन के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और लोगों से घरों में रहने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि अकारण घर से बाहर न निकले बहुत ही आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले । जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेतियाहाता, नार्मल, पाण्डेयहाता, घंटाघर, रेती, नखास, बक्शीपुर, विजय चैक, गोलघर, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, नौसड़ होते हुए सहजनवा तक भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जनपद में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति के लिए जिला पूर्ति कार्यालय तैयारी रखें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से सब्जी एवं दूध तथा अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए व्यवस्था बनाई जाये !जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी हाल में जरूरी सामानों की आपूर्ति में कमी न आने पाये तथा कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने पर बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर जागरूकता लाई जाये तथा गोरखपुर विकास प्राधिकरण भी अपने अधीन भवनों में वेलफेयर सोसाइटियों को भी साफ सफाई के लिए जागरूक करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाये तथा कोरोना के संबंध में भ्रामक व अपुष्ट खबरों को प्रसारित करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने मुूख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि हर ब्लाक में 5 टीम तैनात किये जाये जो बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें तथा संदेह की स्थिति में तत्काल उस मरीज का इलाज भी प्रोटोकाल के अनुसार सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग पूरे समन्वय के साथ कार्य करें तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सी0ई0ओ0 गीडा, उपाध्यक्ष जीडीए सहित, नगरनिगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

0 Response to "जिलाधिकारी ने किया बैठक, दिया आवश्यक निर्देश! "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4