-->
RAJMAHAL थाने की हाजत में मौत की सीआईडी जांच शुरू

RAJMAHAL थाने की हाजत में मौत की सीआईडी जांच शुरू

साहिबगंज के राजमहल थाने में विजय मंडल की मौत की जांच सीआईडी ने टेकओवर कर ली है। छह अप्रैल को राजमहल के पथरचटी निवासी विजय मंडल को पुलिस ने थाने बुलाया था, थाने बुलाए जाने के बाद नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अगली सुबह विजय मंडल का शव थाने के हाजत में शौचालय के कुंडी से लटका मिला था। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में राजमहल थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मानवाधिकार आयोग के निर्देश के आलोक में सीआईडी ने जांच को टेकओवर कर लिया है। इसके बाद सीआईडी पूरे मामले की जांच में जूटी है।

Related Posts

0 Response to "RAJMAHAL थाने की हाजत में मौत की सीआईडी जांच शुरू"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4