13 नवम्बर को रांगामाटी में एडवा का सम्मेलन
रवि फिलिप्स (ब्यूरो प्रमुख धनबाद)
सिंदरी 10 नवंबर,
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ऐडवा) की बैठक रोहड़ाबांध में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 13 नवंबर को रंगामाटी में एकदिवसीय महिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया।
बैठक में सदस्यता अभियान 12 नवंबर तक करने का फैसला लिया गया।
सम्मेलन में वार्ड नंबर 53,54 एवं 55 में व्याप्त जनसमस्याओं के खिलाफ संघर्ष का प्रस्ताव रखा जाएगा। सम्मेलन स्थल का नामकरण दिवंगत विज्ञान शिक्षिका सुजाता के नाम पर सुजाता नगर रखा गया है, तथा मंच का नामकरण डीनोबिली स्कूल सिंदरी के मृत छात्र अस्मित के नाम पर अस्मित मंच रखा गया है। सम्मेलन में एडवा की जिलाध्यक्ष उपासी महताइन, महिला नेत्री रीना पासवान पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगी। ज्ञान विज्ञान समिति की नेत्री सरमिष्ठा सरकार मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगी।
बैठक की अध्यक्षता रानी मिश्रा ने की तथा मिठू दास, रंजू प्रसाद, नंदिनी शर्मा, बासुमती स्वैंन, सीमा मिश्रा आदि मौजूद थे।
0 Response to "13 नवम्बर को रांगामाटी में एडवा का सम्मेलन"
एक टिप्पणी भेजें